प्रधानमंत्री ने कॉमर्शियल कोयला खनन की लॉन्चिंग के मौके पर कहा कि भारत इंपोर्ट पर अपनी निर्भरता को कम करेगा. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस ने भारत को आत्मनिर्भर होने का सबक दिया है. भारत को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर होना है. उन्होंने कहा कि कोल माइनिंग रिफॉर्म को जमीन पर लाना एक कमिटमेंट है. उन्होंने कहा कि भारत इंपोर्ट को कम करके लाखों करोड़ रुपये की बचत करेगा. उन्होंने कहा कि भारत हर आपदा को अवसर में बदलने को लेकर संकल्पित है. भारत कोरोना से लड़ेगा भी और आगे भी बढ़ेगा. आपदा कितनी ही बड़ी क्यों न हो, भारत उसे अवसर में बदलने के लिए कृत-संकल्पित है.
#Pmmodi #Commercialcoalmining #coalmininglaunch