girl-stabbed-to-death-in-ghaziabad
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में सरेराह युवती की चाकुओं से गोदकर हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। हत्या के पीछे एकतरफा प्यार बताया जा रहा है। आरोपी युवक युवती की हत्या के बाद फरार हो गया है। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी युवक के दो साथियों को हिरासत में भी लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।