जनपद शामली के थाना झिंझाना के कस्बे के गाड़ीवाला वाला चौक के पास जंगल में बने मजदूर के एक मकान में पीछे की तरफ से सेंध लगाकर अज्ञात चोरों ने बीती रात नगदी समेत हजारों रुपए का सामान चुरा लिया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार पावटी कलां का मूल निवासी आबिद पुत्र जमील नामका एक मजदूर परिवार कस्बे के गाड़ीवाला चौक के पास पेट्रोल पंप के सामने गोगवान की ओर जाने वाले रास्ते पर कुछ दिनों से मकान बनाकर रह रहा है । घटना बीती रात की बतायी जा रही है कि आबिद का परिवार अपने मकान के आंगन मे सोया हुआ था कि सुबह 4 बजे उठकर जब आबिद ने अपने कमरे का दरवाजा तथा फिर बाहर का मेन गेट खोलना चाहा तो वह अन्दर - बाहर से बन्द मिले।