नयागांव पुलिस को 11 जून को सूचना मिली थी कि ग्राम सरवानिया मसानी के मोल्ड़ी वालें खेत पर रोशन बलाई निवासी सरवानिया मसानी की लाश पड़ी है। सूचना की तफ्तीश के लिए घटनास्थल पर पुलिस पहुंची, जिसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर मामलें की जांच शुरू की, जिसके बाद पुलिस ने मामलें में गांव के निर्मल पिता बालमुकुंद धाकड़, जगदीश पिता रतनलाल धाकड़ और रामा उर्फ रामलाल पिता बगदीराम भील को गिरफ्तार किया। मामलें में सामनें आया है कि आपसी रंजिश के चलतें युवक की हत्या की गई थी इस पूरे मामलें का खुलासा जिला पुलिस कप्तान मनोज कुमार रॉय ने कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान किया है।