BJP Lok Sabha MP from Ladakh, Jamyang Tsering Namgyal on Thursday said the Aksai Chin is an Indian territory and it is now time to tack it back from Chinese occupation. Speaking to India Today TV, Jamyang Tsering Namgyal said, "Not just Aksai Chin, but even areas like Gilgit and Baltistan are all part of Ladakh. India of 2020 is not the India of 1962."
चीन और भारत के बीच खूनी संघर्ष के बाद लद्दाख से बीजेपी सांसद ने कहा है कि अब अक्साई चीन को वापस लेने के लिये बड़ी कार्रवाई का समय आ गया है। बीजेपी सांसद जमयांग सेरिंग नामग्याल ने कहा कि अक्साई चीन,गिलगित और बाल्टिस्तान भारत का अभिन्न अंग है। उसे फिर से देश का हिस्सा बनाने के लिये केंद्र सरकार को बड़ी पहल करनी चाहिये। उन्होंने गलवान घाटी में 20 भारतीय सेना के शहीद होने पर दुःख जताते हुए कहा कि इन वीरों ने देश के लिये बलिदान दिया है।
#India #China #LadakhBJPMP #AksaiChin