कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन में जिंदगी पूरी तरह ऑनलाइन हो गई। नौकरी, पढ़ाई और कारोबार आज सब कुछ ऑनलाइन हो रहा है। ऑनलाइन सुविधाओं ने जहां लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया, तो दूसरी ओर साइबर अपराधियों ने इस मौके का फायदा उठाकर घर में बैठे लोगों को अपना शिकार बना डाला।
लॉकडाउन के दौरान आईटी मंत्रालय की आई एक रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना काल में सैकड़ों ऐसी वेबसाइट खुली जिनका URL कोरोना या कोविड-19 से जुड़ा था। साइबर अपराधियों ने सरकारी वेबसाइट से मिलने जुलते नामों से वेबसाइट बनाकर आसानी से लोगों के अपने जाल में फंसा लिया।
मध्यप्रदेश पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक और साइबर एक्सपर्ट वरुण कपूर कहते हैं कि कोरोना काल में साइबर अपराध में काफी इजाफा हुआ है। वैश्विक महामारी के चलते लोग खौफ और तनाव में हैं, यही कारण है कि वे फिशिंग का सबसे ज्यादा शिकार हो रहे हैं। साइबर अपराधी डर और लालच देकर लोगों को अपने जाल में फंसा रहे है।