आज यानी 19 जून को आचार्य महाप्रज्ञ का जन्म शताब्दी है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया और कहा कि वह भी आचार्य महाप्रज्ञ के प्रशंसक थे.उन्होंने कहा, हमारे अटल जी, जो स्वयं साहित्य के पारखी थे, अक्सर कहा करते थे, 'मैं आचार्य महाप्रज्ञ के साहित्य, उनके साहित्य की गहराई, उनके शब्दों और उनके ज्ञान का प्रशंसक हूँ'. ये हम सभी का सौभाग्य है कि संत प्रवर आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी की जन्म शताब्दी के पवित्र अवसर पर हम सब एक साथ जुड़े हैं. उनकी कृपा, उनके आशीर्वाद को, आप, मैं, हम सभी अनुभव कर रहे हैं.
#PmModi #JainAcharyaMahapragya #AtalBihariVajpayee