मुखबिर की सूचना पर पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर बदमाश

Patrika 2020-06-19

Views 7

थाना मडावरा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है जिसमें मुखबिर की सूचना पर 90 हजार की नगदी के साथ तीन शातिर बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए। बताया गया है कि पुलिस अधीक्षक कैप्टन एम.एम.बेग के निर्देशन मेंक्षेत्राधिकारी महरौनी के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर कस्बा मड़ावरा में प्रकाश मेडीकल स्टोर के पास पहुचे तभी मुखबिर ने बताया कि तीन लड़के हरे रंग की बाइक पर देखे गये हैं जो ग्रामीण बैंक के पास खड़े हैं । पुलिस तत्काल हरकत में आई और ग्रामीण बैंक पहुंची तो वहां पता चला कि वह महरौनी की तरफ गये हैं । आगे बढकर देखा तो मण्डी समिति के आगे पुलिया के पास इमली के पेड़ के नीचे हरे रंग की बाइक क्रमाक यूपी 94 /क्यू 2340 के साथ तीन लड़के मिले जिन्हे भागने का मौका दिये बिना पकड़ लिया । पूंछतांछ के दौरान उन्होंने अपना नाम राजकुमार मोगिया पुत्र फूलचन्द्र मोगिया उम्र 20 वर्ष, वीरेन्द्र मोगिया पुत्र वरम सिंह पता उपरोक्त उम्र 18 वर्ष और अजीब मोगिया पुत्र जसम सिंह मोगिया 14 वर्ष नि0 सिंगेपुर थाना महरौनी बताया। जिनके कब्जे से क्रमशः 13000 रूपये नकद एक चाकू व चार पीएनबी पासबुक के साथ वह 12-12 हजार रूपये नकद बरामद हुए जो 15 जून 2020 को पीएनबी बैंक से चोरी हुए थे। इसके अतिरिक्त पूंछताछ में उन्होंने तह भी बताया कि यह भी गत 11 जून 2020 को 50000 रूपये व 12 जून 2020 को 10000 रूपये चोरी किये थे। जिसे चलकर अपने अपने घरों से तीनों ने क्रमशः 17-17 हजार व 19 हजार रूपये बरामद कराये। इस मामले को धारा379 व 380 में पंजीकृत किया गया था। जिसमें उपरोक्त तीनों व्यक्तियो के द्वारा 90000 रूपये बरामद कराये तथा एक अदद चाकू राजकुमार के कब्जे से भी बरामद हुआ है तथा घटना में प्रयुक्त मो0सा0 यूपी 94 क्यू 2340 भी पकड़ी गयी है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS