Solar Eclipse 2020: 21 जून सूर्यग्रहण में इतिहास में पहली बार टूटेगी परंपरा | Boldsky

Boldsky 2020-06-19

Views 57

21 जून को दुनिया 2020 का पहला सूर्य ग्रहण देखने जा रही है। जब पूर्ण सूर्य ग्रहण होता है तो चंद्रमा पूर्ण रूप से सूर्य को ढक लेता है, जबकि आंशिक और कुंडलाकार ग्रहण में सूर्य का केवल एक हिस्सा ही छिपता है। 21 जून को लगने वाला ग्रहण कुंडलाकार ग्रहण होगा जिसमें सूर्य वलयाकार दिखाई देगा। ऐसी स्थिति में जब ग्रहण चरम पर होता है तो सूर्य किसी चमकते हुए कंगन, या अंगूठी की तरह नजर आता है। कुरुक्षेत्र के इतिहास में पहली बार कोरोना वायरस की वजह से सूर्यग्रहण मेला का आयोजन नहीं किया जाएगा। आदिकाल से चली आ रही यह परंपरा कोरोना वायरस के चलते जनकल्याण के लिए रोक दी गई है। हालांकि अखाडों के प्रतिनिधियों व साधु संतों को औपचारिकता के तौर पर ब्रह्मसरोवर व सन्निहित सरोवर में पवित्र स्नान व पूजा का समय दिया जाएगा। यहां विश्व शांति और कल्याण के लिए ब्रह्मसरोवर पर पूजा-अर्चना का एक छोटा सा कार्यक्रम किया जाएगा।

#SolarEclipse2020 #SuryaGrahan2020 #SuryaGrahan21June

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS