भोजपुरी फिल्म 'सपना ' का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज़ किया गया है.इस फिल्म में राघव नय्यर मुख्य भूमिका में नजर आएँगे.राघव नय्यर फिल्म 'हल्फा मचा के गइल ' से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में धमाकेदार अंदाज से कदम रख चुके है और अब अपनी नयी फिल्म 'सपना ' में कुछ नयापन लेकर दर्शको के बिच आएँगे.इस फिल्म की शूटिंग अक्टूबर से शुरू करने की तैयारी है.फिल्म में बाकि कलाकारों की कास्टिंग की जा रही है.