Master blaster Sachin Tendulkar, who has been an inspiring ad icon for nearly three decades, on Saturday said that he as brand ambassador has never tried to promote tobacco and alcohol.
सचिन तेंदुलकर ने युवाओं पर अपनी बल्लेबाजी ही नहीं, बल्कि संस्करों की छाप छोड़ने का काम किया है। पिछले सप्ताह आज तक से बात करते हुए सचिन तेंदुलकर ने इस राज से पर्दा उठाया है कि उन्होंने कभी भी शराब और तंबाकू के उत्पादों का प्रचार क्यों नहीं किया है। यहां तक कि क्रिकेट के भगवान ने कभी सोडा और पान मसाला का भी प्रचार नहीं किया है, क्योंकि उनके पिता जी ये नहीं चाहते थे कि वे ऐसा करें।
#SachinTendulkar #Tobacco #Alcohol