गोंडा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक बोलेरो सहित दो पिक अप बरामद कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताते चलें कि गत 5 मई को वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव भागोहर गोपालपुर निवासी दीनानाथ की पिकप चोरी हो गई थी । वाहन स्वामी ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध वजीरगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद एसपी ने थानाध्यक्ष वजीरगंज व स्वाट टीम को पिकअप बरामदगी के निर्देश दिए थे। गुरुवार की देर रात पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि डुमरियागंज चौराहे पर एक संदिग्ध व्यक्ति पिकअप लिए खड़ा है। क्षेत्र भ्रमण पर निकली वजीरगंज पुलिस व स्वाट टीम ने मौके पर पहुंच कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्त से जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ किया तो उसकी निशानदेही पर एक पिकअप और एक बोलेरो और बरामद किया। पकड़े गए अभियुक्त मोहम्मद खादिम पुत्र अब्दुल रज्जाक अमेठी जनपद के थाना शिवरतन गंज के गांव पूरेकरम ने पुलिस को बताया की प्रदेश के विभिन्न जनपदों से चार पहिया वाहन की चोरी कर उनका नंबर प्लेट बदलकर बेचते हैं। पुलिस ने इनके विरुद्ध चोरी धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने शुक्रवार को बताया वजीरगंज पुलिस व व्हाट टीम ने रात्रि गश्त तथा वाहन चेकिंग के दौरान डुमरियागंज चौराहे से थाना क्षेत्र से चोरी की गई पिकअप के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसकी निशानदेही पर एक बोलेरो व एक पिक अप और बरामद किया गया।