Sushant Singh Rajput के दोस्त Sandip Ssingh का Ankita Lokhande को खुली चिट्ठी MUST WATCH | Boldsky

Boldsky 2020-06-20

Views 81

Sandip SSingh, a close friend of Sushant Singh Rajput and Ankita Lokhande, has written an emotional message for both of their friends on Instagram. Sandip SSingh has shared photos with Ankita and Sushant. Sharing this photo, Sandip SSingh wrote, 'Dear Ankita, with each passing day an idea is haunting me again and again. I wish ... I wish we could also try. We would stop him and beg. Even when the two of you separated, you only prayed for his happiness and success. Your love was true You still have not removed his name from your home nameplate '.Sandip SSinghwrote, 'I remember those days when the three of us lived together as a family in Lokhandwala. Cooking together, eating, long drive to Goa, our Holi Sandip SSingh further wrote, 'Even today, I believe that both of you were made for each other, but how do I bring them back? I want them back. I want three of us back'

सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे के करीबी दोस्त संदीप सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपने दोनों दोस्तों के लिए इमोशनल मैसेज लिखा है। संदीप ने अंकिता और सुशांत के साथ फोटो शेयर की है। इस फोटो को शेयर करते हुए संदीप ने लिखा, 'डियर अंकिता, हर बीतते दिन के साथ एक विचार मुझे बार-बार सता रहा है। काश...काश हम भी कोशिश करते। हम उसे रोकते और भीख मांगते। यहां तक कि जब आप दोनों अलग हो गए, तो आपने केवल उसकी खुशी और सफलता के लिए प्रार्थना की। आपका प्यार सच्चा था। आपने अभी भी अपने घर के नेमप्लेट से उसका नाम नहीं हटाया है'। संदीप ने लिखा, 'मुझे उन दिनों की याद आती है जब हम तीनों एक परिवार के रूप में लोखंडवाला में साथ रहते थे। एक साथ खाना बनाना, खाना, गोवा के लिए लंबी ड्राइव, हमारी होली'। संदीप ने आगे लिखा, 'आज भी मेरा मानना है कि आप दोनों एक दूसरे के लिए बने थे।लेकिन मैं उन्हें वापस कैसे लेकर आऊं। मैं उन्हें वापस चाहता हूं। मुझे हम तीन वापस चाहिए'।

#SushantSinghRajputSandipSsingh #SandipSsinghAnkitaLokhande

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS