Hardik Pandya's Wife Natasha shares Romantic Photo with Hubby during Lockdown. Natasha Stankovic and Hardik Pandya got engaged in January this year and recently we got another happy news that Natasha is pregnant. He shared some photos on social media announcing the matter. It has been the best surprise for all his fans during lockdown.
नताशा स्टैंकोविक और हार्दिक पांड्या इस साल जनवरी में सगाई कर चुके हैं और हाल ही में हमें एक और खुश खबर मिली कि नताशा गर्भवती हैं। उन्होंने बात की घोषणा करते हुए कुछ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कीं थी। ये लॉकडाउन के दौरान उनके सभी फैंस के लिए सबसे अच्छा सरप्राइज रहा है। अब, नताशा ने कुछ और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. जिसमें हार्दिक पांड्या ने उन्हें गुलाब का खूबसूरत गुलदस्ता भेंट किया है।
#HardikPandya #NatasaStankovic #HardikNatasaPhoto