The solar eclipse is going to happen on 21 June. In religious terms, this solar eclipse is considered very important. According to Indian time, this solar eclipse will start from 09:15 am.The Sutak period for this will begin at 9:15 pm on 20 June. At the time of this solar eclipse, there is going to be such a combination of planets and constellations that did not form in the last 500 years.
21 जून को सूर्यग्रहण लगने वाला है। धार्मिक दृष्टि से यह सूर्य ग्रहण काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. यह सूर्यग्रहण भारतीय समय के अनुसार सुबह 09:15 से शुरू हो रहा है. इसके लिए सूतक काल 20 जून की रात 9:15 बजे से शुरू हो जाएगा. इस सूर्य ग्रहण के समय ग्रह और नक्षत्रों का ऐसा संयोग बनने जा रहा है जो पिछले 500 सालों में नहीं बना.
#Suryagrahan #Solareclipse2020 #Pregnantladies