In a violent clash with Chinese soldiers in the Galvan Valley of Ladakh, 20 Indian soldiers were martyr. After which the politics is hot. Congress leader Rahul Gandhi and Congress General Secretary Priyanka Gandhi have raised many questions on BJP's Modi. The BJP has also reversed about this. BJP MP Rajendra Aggarwal said that Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi should take tuition on China matter.
लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए. जिसके बाद सियासत गरमागई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बीजेपी की मोदी पर कई सवाल खड़े किए हैं. इसको लेकर बीजेपी ने भी पलटवार किया है. बीजेपी सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि चीन मामले पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को ट्यूशन लेना चाहिए.
#IndianChina #BJP #Congress