In Rajasthan, the Congress has won 2 seats in the elections held on 3 seats of Rajya Sabha. In this victory, Rajasthan CM Ashok Gehlot has once again proved to be a hero for the Congress. The way Gehlot planned for the Rajya Sabha elections. They have proved successful in that. This has increased his standing in the Congress. Let us know that the BJP had put all its strength to win the second seat. But all his bets failed in front of CM Ashok Gehlot
राजस्थान में राज्यसभा की 3 सीटों पर हुए चुनाव में कांग्रेस ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की है. इस जीत में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत एक बार फिर से कांग्रेस के लिए हीरो साबित हुए हैं. गहलोत ने जिस तरह से राज्यसभा चुनाव के लिए योजना बनाई थी. वो उसमें सफल साबित हुए हैं. इससे कांग्रेस में उनका कद और बढ़ गया है. बता दें कि बीजेपी ने दूसरी सीट जीतने के लिए पूरी ताकत लगा दी थी. लेकिन सीएम अशोक गहलोत के सामने उनके सारे दांव फेल हो गए
#CMAshokGehlot #RajyaSabhaElection #Congress