Since 2015, International Yoga Day is celebrated every year on June 21. During his speech at the United Nations General Assembly (UNGA), Prime Minister Narendra Modi proposed the idea of Yoga Day on 27th September 2014. On June 21, 2015, the first Yoga Day was celebrated. The date was chosen because June 21 is the longest day in Northern Hemisphere. The motive was to spread awareness about the benefits of yoga all across the world.
आज यानी 21 जून को पूरी दुनिया 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' मना रही है. इस बार योग दिवस एक ऐसे वैश्विक संकट के दौर में मनाया जा रहा है जब स्वास्थ्य के प्रति पूरी दुनिया गंभीर चिंता की दौर से गजुर रही है. हर इंसान के मन में कोरोना के कारण स्वास्थ्य को लेकर कई तरह की आशंकाएं हैं. और लोग खुद को स्वस्थ रखने के लिए तमाम तरह की कोशिशों में जुटे हुए हैं. जिसमें खासकर प्राकृतिक और औषधीय चिकित्सा व्यवस्था के साथ योग के प्रति लोगों में जबर्दस्त झुकाव देखने को मिल रहा है. क्योंकि योग एक ऐसी क्रिया है जिससे कोरोना क्या जटिल से जटिल बीमारियों से छुटाकारा पाया जा सकता है. जिसका महत्व आज पूरी दुनिया समझ रही है.
#InternationalYogaDay #ModiYoga #OneindiaHindi