पूर्व सैनिक वीरेन्द्र प्रसाद एवं जय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि चीन ने अपनी उन गलतियों को छुपाने के लिए सैनिकों के प्राणो की आहुति ली है जो उसने संसार में कोरोना फैलाने के लिए की है | हम लोग आम जनता से अपील करते हैं कि वह लोग अपने घरों में जो चीन का सामान हो उसे बाहर निकाल कर ऐसे जलाएं जैसे जिनपिंग को जला रहे हों | पूर्वसैनिकों ने कहा कि वह भारत सरकार से मांग करते हैं कि भारतीय सेना किये गए समझौते जैसे बात चीत के दौरान हथियार न ले जाना और जानलेवा हमला न करने के समझौते का पालन करते हैं मगर चीन इन समझते का पालन नहीं करते तो उन्हें भी यह छूट दी जाए कि वह भी उन्हें सबक सीखा सकें | देश के राजनेताओं से इन लोगों ने अपील करते हुए कहा कि उनके पास राजनीती करने के लिए कई मुद्दे है उन पर राजनीति करें मगर भारतीय सेना पर न करे |