दो नवजात बच्चों को नदी में छोड़ा
बूंदी जिले के बरुन्धन कस्बे से निकल रही घोड़पछाड़ नदी के किनारे रविवार को मादा मगरमच्छ के अंडे और नवजात बच्चे देखे गए। ग्रामीणों ने सुबह नदी के किनारे इन्हें देखा। यहां तकरीबन १९ अंडे पड़े हुए थे जिसमें से दो अंडों में से बच्चे निकल अंडों के इर्दगिर्द घूम रहे थे। तीन अंडे नदी में पड़े थे जबकि शेष १४ अंडे गड्डे के पास थे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे वनपाल घनश्याम वर्मा और लक्ष्मीपुरा वन नाका प्रभारी रूपाराम चौधरी ने दो बच्चों को नदी में छोड़ दिया।