Ekta Kapoor web series Controversy: Petition to stop web series 'XXX-2' in Allahabad High Court. The petition has been filed in the Allahabad High Court seeking a stay on the web series XXX Season Two directed by Balaji film director and TV queen Ekta Kapoor. In the petition filed by Anirudh Singh a relative of a soldier of the Indian Army it has been said that the web series is presenting an indecent image of the wives.
टीवी क्वीन के नाम से मशहूर एकता कपूर का विवादों से पुराना नाता रहा है। ताजा विवाद ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी पर वेब सीरीज ट्रिपल एक्स-2 के एक एपिसोड को लेकर है। इस वेब सीरीज पर रोक लगाने की मांग को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। याचिका में कहा गया है कि वेब सीरीज मे भारतीय सेना के अफसरों और जवानों की पत्नियों की छवि धूमिल और सेना की वर्दी को अपमानित किया गया है।
#EktaKapoor #WebSeriesXXX2Controversy #AllahabadHighCourt