उज्जैन में लूट का आरोपी आमिर को थाना देवासगेट पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। 2 हजार रुपए का इनाम था। 1 साल से फरार था। थाना देवास गेट क्षेत्र में लूट का फरार आरोपी आमिर उर्फ सेबड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल 23 अप्रैल 2019 को पंकज कुमार जाट सुबह 5:30 पर साबरमती ट्रेन से उज्जैन उतरा और अपने घर नानाखेड़ा जाने के लिए स्टेशन से बाहर ऑटो वाले को आवाज दी तभी उनके पास काले रंग की पल्सर पर सवार दो युवक पहुंचे और उन्होंने कहा कि तुम्हें नानाखेड़ा जाना है हम भी वही जा रहे हैं तुम्हें छोड़ देंगे। फरियादी पंकज जाट पल्सर पर बैठ गया। परंतु आरोपी उसे शिप्रा नदी के ब्रिज पर ले गए, जहां उन्होंने मोबाइल व 6000 रूपए नगदी की लूट को अंजाम दिया। मामले में पुलिस ने 4 मई 2019 को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं घटना में शामिल मुख्य आरोपी आमिर उर्फ सेबड़ा फरार चल रहा था जिस पर 2000 का इनाम भी था। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए थाना देवास गेट पुलिस ने आरोपी सेबड़े को 20 जून को गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से लूट में उपयोग की गई ब्लैक कलर की पलसर भी जप्त की गई है।