साकेत बोद्ध विरासत बचाओ आन्दोलन भन्ते सुमित रतन थेरो के नेतृत्व में 23 मई से चल रहा है, भारत सरकार ने कार्य रोका

Views 32

साकेत बोद्ध विरासत बचाओ आन्दोलन सम्मानीय भन्ते सुमित रतन थेरो के नेतृत्व में दिनांक 23.05.2020 से चल रहा है. समस्त भिक्खु संघ, बोद्ध संघठनों एवं प्रबुद्ध भारतीय एवं बोद्ध देशों ने इस आन्दोलन का समर्थन किया है. जिससे राम जन्म भूमि टृस्ट एवं भाजपा सरकार को कार्य रोकना पड़ा है. इसके लिए आन्दोलन कोर समिति सभी संघों का साधुवाद करती है. आगे क्रम में एक ओर कोर्ट में और दूसरी ओर ज़न आन्दोलन ज्ञापन एवं धरना बुद्ध विहारों, डा अम्बेडकर पार्कों, प्रतिमाओं धर्म शालाओं एवं अपने घरों में ही धरना प्रदर्शन पांच पांच लोगों की संख्या में डिस्टेंस बनाकर दिनांक 26.06. 2020 को सुबह से शाम तक करें. बैनर का स्वरूप इस प्रकार से हो. साकेत अयोध्या बौद्ध विरासत बचाओ, बौद्ध अवशेष सुरक्षित करो, अयोध्या साकेत बौद्ध भूमि है इसे भारतीय पुरातत्व विभाग एवं बौद्ध श्रवण समिति को सौपो. कार्य सीसीटीवी कैमरे की या संयुक्त धार्मिक समिति के उपस्थिति में हो. इन धरनों के लिए दो दिन पूर्व नोटिस प्रशासन को ज्ञापन के रूप में दें और इस धरना कार्य क्रम की फोटो ग्राफ एवं ज्ञापन सामाजिक मीडिया में फैलाना एवं वायरल करना है. ससाधुवाद. दया सागर बौद्ध, सदस्य, साकेत बौद्ध विरासत बचाओ आन्दोलन कोर समिति, लखनऊ.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS