चीन भले ही खुद को भारत से कितना भी बेहतर दिखाने की कोशिश करे, लेकिन गलवान घाटी में 15 जून को भारत के साथ हुए टकराव के बाद चीन अब खुद अपनों की ही आलोचना झेल रहा है। दरअसल इस टकराव में हताहत हुए सैनिकों की संख्या को लेकर चीन की चुप्पी उसके अपनों को काट रही है। अपनी सरकार के खिलाफ वहां के लोग चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर गुस्सा दिखा रहे हैं। साथ ही उन्होंने माना है कि भारत वाकई में एक महान देश है। वहां सोशल मीडिया पोस्ट में चीनी यूजर ने लिखा कि भारत ने अपने बलिदानी सैनिकों के लिए एक मेमोरियल सर्विस का आयोजन किया. यह दिखाता है कि किस तरह पूरा भारत अपने देश और जमीन की रक्षा करने वाले सैनिकों के लिए उच्च सम्मान की भावना रखता है, उनका ध्यान करता है। चीन के लोगों ने बीजिंग के सख्त ऑनलाइन रेगुलेशन पर भी गुस्सा दिखाया है।
#IndiaChinaTension #IndiaChinaFaceoff #GalwanValley
#Rajasthan_Patrika #User_Neeru