India neighbor and old friend Nepal has been showing eye to the country for the last few days. Nepal's KP Sharma Oli government is claiming India's script, Kalapani, Limpiyadhura. But he has not been able to redeem his land from the occupation of China. Nepal has occupied the land of Nepal for the last three years and the government of Nepal is sitting silent. It is reported that the Chinese Army is in possession of Rui village in Nepal and the government of Nepal has been silent about this for the last three years.
भारत का पड़ोसी मुल्क और पुराना दोस्त नेपाल पिछले कुछ दिनों से देश को आंख दिखा रहा है. नेपाल की केपी शर्मा ओली सरकार भारत के लिपुलेख, कालापानी, लिंपियाधुरा पर दावा कर रहा है. लेकिन वो चीन के कब्जे से अपनी जमीन अभी तक नहीं छुड़ा पाया है. नेपाल की जमीन पर चीन ने पिछले तीन साल से कब्जा किया हुआ है और नेपाल की सरकार खामोश बैठी है. खबर है कि नेपाल के रुई गांव में चीनी सेना का कब्जा है और इसको लेकर पिछले तीन साल से नेपाल की सरकार खामोश है.
#ChinaNepal #RuiVillage #oneindiahindi