The ongoing politics over tensions between India and China is not taking a name. Former Congress president Rahul Gandhi is continuously targeting the Modi government through Twitter. This time Rahul Gandhi sought answers from the Modi government. In such a situation, the BJP did not delay and retaliated immediately. BJP president JP Nadda has targeted the Congress and its leader Rahul Gandhi.
भारत और चीन के बीच तनाव पर जारी सियासत रुकने का नाम नहीं ले रही है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार ट्वीटर के जरिए मोदी सरकार पर निशाना साध रहे है. इस बार राहुल गांधी ने मोदी सरकार से जवाब मांगा. ऐसे में बीजेपी ने भी देर नहीं की और तुरंत पलटवार किया. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी को निशाने पर लिया है.
#RahulGandhi #JPNadda #oneindiahindi