Politics in the country is at the height of the border dispute with China. For the last few days, former President of Congress Rahul Gandhi, who has been besieging the Narendra Modi government at the Center, regarding China, again made a tweet. And asked if China has occupied Indian land? Rahul Gandhi's tweet on Tuesday is special. Actually, on the issue of China, Rahul asked the government questions. He wrote that we stand united against the Chinese invasion, has China occupied the Indian land?
चीन के साथ बॉर्डर पर जारी विवाद के बीच देश में सियासत चरम पर है. पिछले कुछ दिनों से लगातार चीन को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को घेर रहे कांग्रेस के पू्र्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने फिर एक ट्वीट किया. और पूछा कि क्या भारतीय ज़मीन पर चीन ने कब्जा किया है? मंगलवार को राहुल गांधी ने जो ट्वीट किया वो कुछ खास है. दरअसल, चीन के मसले पर राहुल ने सरकार से सवाल पूछे. उन्होंने लिखा कि चीनी आक्रमण के ख़िलाफ़ हम एकजुट खड़े हैं, क्या भारतीय ज़मीन पर चीन ने कब्ज़ा किया है?
#IndiaChinaTension #RahulGandhi #oneindiahindi