13 Years of Rohit Sharma : When Hitman Rohit Sharma made his Debut against Ireland|वनइंडिया हिंदी

Views 2.7K


It was on June 23, 2007, when right-handed batsman Rohit Sharma made his debut for India .He made his debut for India during an ODI match against Ireland at Belfast. Rohit did not get a chance to bat in the first match of his Indian career. The right-handed batsman then made his T20I debut in the T20 World Cup in 2007 against England at Durban. Rohit Sharma is the only batsman who has scored three double centuries in the One-day Internationals history. Hitman’s first double century of his One-Day carrier was against Australia in Bangalore in the year 2009.

रोहित शर्मा, हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा के लिए 23 जून बहुत मायने रखता है. इसी दिन रोहित शर्मा ने भारत के लिए डेब्यू मैच खेला था. पहली बार उन्हें नीली जर्सी पहनने का मौका मिला था. साल 2007 में उन्होंने भारत के लिए डेब्यू किया था. और आज रोहित शर्मा का इंटरनेशनल क्रिकेट में 13 साल पूरे हो गए हैं. इस 13 सालों में उनकी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले. आप कह सकते हैं कि रोहित शर्मा छह साल तो बस अंदर-बाहर होते रहे. उनकी असली कहानी 2013 चैम्पियंस ट्रॉफी में शुरू हुई. इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा को ओपनिंग करने का मौका मिला. और बीते सात सालों में वो भारत के सबसे बेस्ट लिमिटेड ओवर के सलामी बल्लेबाज बन गए और मौजूदा समय में दुनिया के बेस्ट ओपनर बल्लेबाज तो रोहित हैं ही.

#RohitSharma #TeamIndia #MumbaiIndians

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS