Shoaib Malik shares friendship bond with Yuvraj Singh, recalls Champions Trophy chat|वनइंडिया हिंदी

Views 344

Pakistan all-rounder Shoaib Malik said he had a very special conversation with Yuvraj Singh after the Champions Trophy final in 2017, saying cricket helps generate very good friendships. "I remember after the final at The Oval against India sitting in the dining hall talking to Yuvraj Singh and we were just chatting and he said, 'Your team-mates are celebrating, don't miss out on this special moment, you should be celebrating with them.' Said Shoaib Malik.

सीमा पर भले ही तनाव हो. पर भारत और पाकिस्तान के बीच खिलाड़ियों के बीच तनाव नहीं रहता. कई भारत और पाकिस्तानी खिलाड़ी दोस्त हैं. और मैदान के बाहर इनकी दोस्ती दिख भी जाती है. हालाँकि, दोनों देश के बीच कोई क्रिकेट मैच या सीरीज नहीं खेली जाती. सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट में ही भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होता है. पर जहाँ तक दोस्ती और रिश्तों की बात है तो शोएब मलिक के भारतीय खिलाडियों से अच्छे संबंध हैं. खासकर युवराज सिंह से. इस बात का खुलासा खुद मलिक ने ही किया है. शोएब मलिक ने बताया कि जब पाकिस्तान को चैंपियन्स ट्रॉफी में जीत मिली. तब उनके और युवराज सिंह के बीच बातचीत हुई. उस चैट के दौरान युवराज सिंह ने शोएब मलिक से कहा कि वो जाएं और अपने साथी खिलाड़ियों के साथ जीत को सेलिब्रेट करें.

#ShoaibMalik #YuvrajSingh #TeamIndia

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS