Corona virus cases are continuously increasing in the country. So far in all the research, the world has not been able to agree on any one medicine so that patients of Corona can be treated. Meanwhile, yoga guru Baba Ramdev in India has claimed to make Corona medicine and it was announced in a press conference on Tuesday. However, the Ministry of AYUSH under the Government of India does not agree with the claim of Yoga Guru. Both have overcame this matter
देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. अभी तक तमाम रिसर्च में दुनिया किसी एक दवाई पर एकमत नहीं पाई जिससे कोरोना के मरीजों का इलाज किया जा सके. इस बीच भारत में योग गुरु बाबा रामदेव ने कोरोना की दवा बनाने के दावा किया है और मगंलवार को बकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा की गई. हालांकि भारत सरकार के अंतर्गत आने वाला आयुष मंत्रालय योग गुरु के दावे से इत्तेफाक नहीं रखता. दोनों ने इस मामले पर पल्ला झाड़ लिया है
#CoronaMedicine #BabaRamdev #oneindiahindi