policeman-did-misbehaved-with-icecream-seller-and-his-video-viral-
कानपुर। वैसे तो प्रदेश की पुलिस अपने कारनामों को लेकर हमेशा चर्चा में रहती है। इस बार भी प्रदेश की कनपुर पुलिस अपनी इस पुलिसकर्मी के चलते लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है। सोशल मीडिया पर चारों तरफ पुलिसकर्मी के इस हरकत से प्रदेश की पुलिस को लेकर लोग शिकायत कर रह हैं। ताजा मामला कानपुर के थाना बर्रा क्षेत्र की चौकी जनता नगर चौकी क्षेत्र का है, जहां एक खाकी धारी शराब के नशे में एक गरीब आइसक्रीम वाले से वसूली न होने पर उसका आइस क्रीम का ठेला खुद चलाकर वर्दी का मजाक बनाया।