सहारनपुर। कुछ देर हुई बारिश से सड़के पूरी तरह से जलमग्न हो गयी। हमारे सहयोगी रोहित ढींगरा ने हमे एक वीडियो भेजा है जिसमे हम देख पा रहे है कि सांसद आवास की ओर जाने वाले मार्ग लिंक रोड किस कद्र जलमग्न है। शहर में कई जगह पर कुछ देर हुई बरसात ने निगम के विकास के दावों की पोल खोल कर रख दी है।चौपहिया वाहन तो जैसे तैसे निकल रहे हैं किंतु दुपहिया चालको ओर पैदल चलने वालो को यँहा से गुजरना दूभर हो रहा हैं वंही गन्दे पानी के छींटे राह चलते लोगो की परेशानी का सबब बने हुए हैं।