Gautam Gambhir reveals What Shahrukh Khan told him after making KKR captain? | वनइंडिया हिंदी

Views 1.2K

Gautam Gambhir revealed that all Shah Rukh Khan told him is it is your team and deal with it how you want to and that there would be no intervention. For the first time in 2011, Kolkata reached the playoffs and lifted the trophy in 2012 and 2014. Gautam Gambhir exited the franchise in 2018. Earlier, former KKR team director Joy Bhattacharya didn’t term Gautam Gambhir as “captain cool” unlike MS Dhoni. Instead, Joy rated the left-handed batsman as someone who explicitly shows his passion and would take a bullet for his players.

केकेआर की कहानी थोड़ी अलग है. जब आईपीएल की शुरुआत हुई थी. तो शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली इस टीम के कप्तान बने थे सौरव गांगुली. चूँकि, दादा कोलकाता से थे और केकेआर फ्रेंचाइजी के वो इसलिए भी कप्तान बने. लेकिन, जैसी उम्मीद थी सौरव गांगुली उन उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके. और इंटरनेशनल क्रिकेट की तरह दादा को आईपीएल में कामयाबी नहीं मिल सकी. इसके बाद केकेआर के कप्तान बने गौतम गंभीर. 2011सीजन से पहले पूरी तरह से टीम को ही बदल दिया गया. टीम में नए खिलाड़ी आए, नया सपोर्ट स्‍टाफ, नया उत्‍साह और सबसे बड़ी बात टीम को नया कप्‍तान मिला. टीम की कमान सौरव गांगुली के हाथों से लेकर गौतम गंभीर को दे दी गई थी.

#GautamGambhir #ShahrukhKhan #KKR

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS