There are no obstacles in the way of coronil. Now the licensing authority, which approves the drug, has taken a hard stand on coronil. The Ayurvedic department of Uttarakhand has issued a notice to Divya Pharmacy, which states that misleading propagation of treatment of corona virus is being done on the label of the medicine, which the company must remove immediately. If not done, action has also been warned
कोरोनिल की राह में अड़चनें कम नहीं हैं. अब दवा को मंजूरी देने वाली लाइसेंसिग अथॉरिटी ने ही कोरोनिल पर तेवर कड़े कर लिए हैं. उत्तराखंड के आयुर्वेदिक विभाग ने दिव्य फार्मेसी को नोटिस जारी कर दिया है जिसमें कहा गया है कि दवा के लेबल पर कोरोना वायरस के इलाज का भ्रामक प्रचार किया जा रहा है जिसे कंपनी को तुरंत हटाना होगा. ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है.
#Coronil #BabaRamdev #Patanjali