The outbreak of Corona epidemic in Delhi is increasing. About 3788 Corona cases were reported in Delhi on Wednesday. After this, the total number of infected people in Delhi has crossed 70 thousand 390. These figures are more than Mumbai. After the rapid increase in figures, the Kejriwal government has decided that every house in Delhi will be screened by July 6. In Delhi, the death toll from Corona has reached 2365. As of June 24, Mumbai remained number one in the country with the highest number of coronavirus cases, but now the capital Delhi has overtaken Mumbai.
दिल्ली में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार को दिल्ली में करीब 3788 कोरोना मामले सामने आए थे। जिसके बाद दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 70 हजार 390 के पार पहुंच चुकी है। ये आंकड़े मुंबई से भी ज्यादा हो चुके हैं। तेजी से आंकड़े बढ़ने के बाद केजरीवाल सरकार ने फैसला किया है 6 जुलाई तक दिल्ली के हर घर की स्क्रीनिंग की जाएगी। वही दिल्ली में कोरोना से मौत का आंकड़ा 2365 पहुंच चुका है।
24 जून तक मुंबई देश में सबसे ज्यादा कोरोनावायरस मामलों के साथ पहले नंबर पर बनी हुई थी लेकिन अब राजधानी दिल्ली ने मुंबई को पीछे छोड़ दिया है.
#Coronavirus #Delhi #Mumbai