Patanjali and Baba Ramdev have been in controversies since making Corona's medicine. After the statement of the Ministry of AYUSH, Patanjali's coronil drug came into controversy. And with this, the dissemination of this drug has been banned. The government can entrust CSIR and ICMR scientists to investigate how effective coronil prepared by Patanjali. Watch video,
कोरोना की दवा बनाने के बाद से पतंजलि और बाबा रामदेव विवादों में है. आयुष मंत्रालय के बयान के बाद मानों पतंजलि की कोरोनिल दवा विवादों में आ गई. और इसके साथ ही इस दवा के प्रचार प्रसार पर रोक लगा दी गई है. पतंजलि द्वारा तैयार कोरोनिल कितनी प्रभावी है, इसकी जांच का जिम्मा सरकार सीएसआईआर और आईसीएमआर के वैज्ञानिकों को सौंप सकती है.पूरी जानकारी के लिए ये वीडियो देखें
#Coronil #CSIR #AyushMinistry