बॉलीवुड(Bollywood) में हर साल कई नए चेहरे देखने को मिलते हैं। इनमें से कुछ स्टार्स ऐसे होते हैं, जिन्हें आगे चलकर स्टारडम नसीब हो जाती है, तो कुछ चेहरे ऐसे होते हैं, जो पहली फिल्म से चर्चा में तो आते हैं, लेकिन उसके बाद कहीं नज़र नहीं आते।
#FlopActors #FlopFilm #BollywoodCelebsKids