CBSE has canceled the board examinations to be held between July 1 and 15. The remaining exams of CBSE 10th have been completely canceled, while the students of class 12th will be given the option of taking the exam if the conditions improve or based on the previous 3 exams. The central government has given its information in the Supreme Court.
सीबीएसई ने 1 से 15 जुलाई के बीच होने वाली बोर्ड परीक्षाओं को निरस्त कर दिया है. CBSE 10वीं की बची हुईं परीक्षाएं पूरी तरह से निरस्त कर दी गई हैं वहीं, 12 वीं के छात्रों को स्थितियां सुधरने पर परीक्षा देने या फिर पिछली 3 परीक्षाओं के आधार पर असेसमेंट का विकल्प दिया जाएगा। केंद्र सरकार ने इसकी जानकारी सुप्रीम कोर्ट में दी है.
#CBSE #CBSEExam #SupremeCourt