ग़ाज़ियाबाद। विजयनगर क्षेत्र के वार्ड नंबर-7 के अंतगर्त आने वाली लाल क्वार्टर कॉलोनी में जगह-जगह गड्ढे होने के कारण थोड़ी ही बारिश होने से पानी भर जाता है। जिसमें पानी इकट्ठा होने से मच्छरों की पैदावार होने लगती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन गड्ढो पर कभी ना तो स्थानीय पार्षद का ध्यान गया है और ना ही किसी नगर निगम अधिकारियों का । जिसमें पानी में मच्छर पैदा होने से बीमारियां होने लगती हैं । और हमारे छोटे छोटे बच्चों को वह बीमारियां जकड़ लेती हैं। और यहाँ पर काफी समय तक पानी सड़ता रहता है। और ना ही उस पानी की कोई निकासी अभी तक बनी है हम सभी क्षेत्रवासियों का कहना है कि स्थानीय पार्षद या नगर निगम इस क्षेत्र में आकर देखें और इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द कराएं। जिससे कि हमारे छोटे बच्चे बीमारियों से बच सकें और यहां से गंदगी दूर हो सके। क्योंकि इस गंदे पानी की बदबू से घरों में रहना दुश्वार भी हो रहा है। और ऐसी गर्मी में तो और भी इस बदबू का सामना करना बहुत मुश्किल हो रहा है। अगर हमारी यह समस्या हल नहीं होती है तो हम कॉलोनीवासी इस समस्या को हल कराने के लिए धरना प्रदर्शन करेंगे।