Science Technology Department : आखिर हो ही गया विज्ञान भवन का उद्घाटन

Patrika 2020-06-25

Views 58

शास्त्रीनगर स्थित क्षेत्रीय विज्ञान केन्द्र में गत सरकार में बनकर तैयार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के भवन का आखिरकार उदघाटन हो ही गया। गुरुवार को राजस्थान के उपमुख्यमंत्री व विभागीय ​मंत्री सचिन पायलट ने अपने निवास से ई—उदघाटन किया। वर्चुअल समारोह की अध्यक्षता परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी मौजूद रहे। इस मौके पर पायलट ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान प्रभावित अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए बड़े स्तर पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का प्रयोग करना पड़ेगा। नए इनोवेशन करने होंगे। चुनौतिपूर्ण समय में हमें स्कूलों और काॅलेजों तक वैज्ञानिक प्रवृत्तियों को और बढ़ाने की आवश्यकता है। यह भवन 4.66 करोड़ रुपए की लागत से बना है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए विभाग की सचिव मुग्धा सिन्हा ने भवन की विशेषताओं की जानकारी दी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS