पेट्रोल डीजल की दरों मे लगातार हो रही वृद्धि के खिलाफ अब कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है.केंद्र सरकार के निर्णय के खिलाफ राजस्थान में कांग्रेस 29 जून को सड़कों पर उतरेगी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने इसकी घोषणा की ।निश्चित रूप से कांग्रेस का यह कदम आम आदमी के हित में उठाया गया कदम साबित हो सकता है, मगर सवाल ये उठता है कि कांग्रेस अब तक क्या कर रही थी अगर कांग्रेस को वास्तव में आम आदमी की चिंता थी तो वो इतनी देर से क्यों चेती.क्योंकि आम आदमी तो काफी दिनों से मंदी और बेरोजगारी की मार झेल रहा था और कई दिनों से पेट्रोल के दाम बढ़ने से महंगाई के चक्रव्यूह में भी घिर गया है .ऐसे में कांग्रेस का विरोध के लिए सड़क पर उतरना औपचारिकता ही लगता है जबकि आम आदमी पहले ही सड़क पर आ चुका है. देखिए इस मुद्दे पर कार्टूनी नजरिया