The WHO has issued a warning about the corona virus ... WHO chief Dr. Tedros Adenum Ghebresius warned that even though the outbreak of the corona virus is decreasing in Europe, its status globally Is going to get worse. He said that by next week the number of corona infected could reach 10 million and the death toll could reach five lakh.
विश्व स्वास्थ्य संगठन यानि की WHO ने कोरोना वायरस को लेकर चेतावनी जारी की है...WHO के प्रमुख डॉ. टेड्रोस एडनम घेब्रेसियस ने आगाह किया है कि भले ही यूरोप में कोरोना वायरस का प्रकोप कम हो रहा है, लेकिन वैश्विक स्तर पर इसकी स्थिति और खराब होने वाली है. उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 मिलियन और मरने वालों का आंकड़ा पांच लाख तक पहुंच सकता है.
#Coronavirus #WHO