The International Monetary Fund chief economist Geeta Gopinath said on Thursday that India will move a little over 1 per cent during 2020 and 2021, with the Global Agency finding that coronavirus has caused widespread and profound damage to economic activity. Geeta Gopinath said that 'If you look at the growth projection for 2020 and add 2021 in two years, the growth in India will be a little over 1 per cent. It's not a very strong picture of development, but it is similar to many other countries around the world. "
भारत समेत पूरी दुनिया कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में है.कोरोना चलते देश की आर्थिक विकास की रफ्तार पटरी से उतर गई है और आने वाले वर्षों में भी ये पटरी पर आती नहीं दिख रही है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी आईएमएफ ने मौजूदा वित्त वर्ष में भारत की जीडीपी में अपने पहले के अनुमान से ज्यादा गिरावट का अनुमान लगाया है. IMF की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ ने कहा दो वर्षों तक भारत की विकास की रफ्तार तकरीबन एक फीसदी या उससे थोड़ी अधिक रह सकती है।
#GitaGopinath #IMF #IndianGDP