आगरा थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत बस स्टैंड के पास मजदूरी करके लौट रहे युवक को सीएनजी बस ने टक्कर मार दी। टक्कर से युवक बस के नीचे आ गया। बस के पहिए की चपेट में युवक का पैर आ गया। युवक की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया। थानाध्यक्ष कुंवर पाल सिंह ने घायल को इलाज के लिए पिनाहट सीएचसी में भर्ती करा दिया। जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए आगरा रेफर कर दिया।