अखिल भारत युवक हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मनीष सिंह चौहान के नेतृत्व में मंदिर बंद, लेकिन मदीना चालू और अब मांसाहार की दुकानें खुलने को लेकर ज्ञापन दिया। उज्जैन जिलाधीश को अवगत कराते हुए मनीष सिंह चौहान द्वारा बताया गया कि उज्जैन पहुंचे गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा बताया गया इस वर्ष कावड़ यात्रियों पर प्रतिबंध रहेगा। इस प्रतिबंध को हटाने के लिए अखिल भारत युवा हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सैकड़ों अपने समर्थकों के साथ जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और प्रतिबंध हटाने का निवेदन कर ज्ञापन सौंपा। साथ ही मीडिया के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष मनीष सिंह चौहान द्वारा बताया गया, यदि हमारी मांग प्रदेश सरकार नहीं मानेगी तो उग्र आंदोलन भी किया जाएगा। जिसकी संपूर्ण जवाबदारी सरकार और जिला प्रशासन की रहेगी।