िसानों की उड़ी नींद
टिड्डी दल ने फिर किया हमला
१५ किलोमीटर लंबा और ५ किलोमीटर चौड़ा है टिड्डी दल
किसानों ने बजाए थाली और पीपे
प्रदेश में चल रहे टिड्डी आतंक के बीच टिड्डियों ने शुक्रवार सुबह एक बार फिर जयपुर का रुख किया। हालांकि यह शहर तक नहीं आई लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में इनका असर नजर आया। शुक्रवार अल सुबह टिड्डियों ने बगरू और आसपास के क्षेत्रों में हमला किया तो १२ बजते बजते यह चौंमू तक पहुंच गई। जानकारी के मुताबिक सुबह छह बजे लाखों की संख्या में आए टिड्डी दल ने बगरू और आसपास के क्षेत्रों में खेतों को साफ कर दिया और पेड़ों पर जमकर बैठ गईं। अचानक हुए इस हमले से परेशान किसान खेतों और मकान की छत पर थालियां बजाते रहे जिससे इन्हें भगाया जा सके। वहीं कुछ गांवों में किसानों ने इन पर कीटनाशक भी छिड़का।