Positive Story :Karnataka में दिव्यांग बच्ची ने एक हाथ से सिले लोगों के लिए Mask | वनइंडिया हिंदी

Views 78


Corona virus cases have increased to 4 lakh 90 thousand in the country. In such a situation, Prime Minister Narendra Modi has also said that until the corona vaccine is made, we will have to follow social distancing and use masks. Everyone knows that with the increasing corona cases in the country, the demand for masks has also increased. There are many people and such organizations who are engaged in making masks. These include children, elderly and young people. Even policemen have made masks. The latest case is from Karnataka where a 10-year-old girl stitched the mask with one of her hands and distributed it among some students. Surprisingly, the child is a Divyang…

देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 4 लाख 90 हजार हो चुके हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कह दिया है कि जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं बनती तब तक हमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा और मास्क का इस्तेमाल करना होगा। सभी जानते हैं कि देश में बढ़ते कोरोना मामलों के साथ मास्क की भी मांग बढ़ गई है।ऐसे में बहुत से लोग और ऐसी संस्थाएं हैं जो मास्क बनाने के काम में जुटी हैं। इनमें बच्चे, बुजुर्ग और नौजवान भी शामिल हैं। यहां तक पुलिसकर्मियों ने भी मास्क सिलने का काम किया है। ताजा मामला कर्नाटक का है जहां एक 10 साल की बच्ची ने अपने एक हाथ से मास्क सिले और कुछ छात्रों में बाटें। हैरानी की बात ये है कि बच्ची दिव्यांग है...

#Coronavirus #Karnataka

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS