राजधानी जयपुर में तेज हवा के साथ हुई बारिश

Patrika 2020-06-26

Views 211


केरल के तट से शुरू होकर मानसून ने अब पूरे देश को कवर कर लिया है। दक्षिण पश्चिम मानसून के कारण राजस्थान के साथ ही पंजाब और हरियाणा में भी बारिश हुई है। स्थानीय मौसम विभाग के मुताबिक पिछले २४ घंटे में पश्चिमी राजस्थान में जोधपुर में लोहावट में सबसे अधिक वर्षा हुई। यहां ६९.० मिमी बरसात दर्ज की गई वहीं बांसवाड़ा में खुशालगढ़ में ५ सेंटीमीटर, अलवर, राजगढ़ फलोदी, भोपालगढ़, गंगानगर में दो दो सेंटीमीटर बारिश हुई। जबकि भरतपुर के पहाड़ी, पीपलदा, दौसा के सिकराय, नागौर के जायल और मेड़तासिटी, हनुमानगढ़ के संगरिया और पदमपुर में एक एक सेंटीमीटर बरसात हुई है।

स्थानीय मौसम विभाग ने ३० जून को अलवर, प्रतापगढ़, बारां, झालावाड़, बांसवाड़ा, दौसा और झुंझुनू जिले में कहीं कहीं पर भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की है , तब तक पूरे प्रदेश में कहीं कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की दौर चलता रहेगा। उदयपुर, भरतपुर, कोटा, जयपुर भरतपुर, जोधपुर और बीकानेर संभाग में शनिवार को कहीं कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। वहीं रविवार को अजमेर, उदयपुर, कोटा, जयपुर, भरतपुर, जोधपुर, बीकानेर संभाग में कहीं कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। सोमवार को अजमेर, उदयपुर, कोटा, जयपुर और भरतपुर संभाग में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम और कहीं कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है, जबकि बीकानेर और जोधपुर संभाग में कहीं कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
तेज हवा के साथ आई बारिश
राजधानी जयपुर में शनिवार दोपहर तकरीबन १२ बजे अचानक मौसम बदला और तेज हवा के साथ हल्की बारिश हुई। तकरीबन १५ से २० मिनट हुई बारिश के बाद एक बार फिर उमस हो गई जिससे लोग परेशान होते रहे। वहीं तापमान की बात करें तो राजधानी जयपुर का अधिकतम तापमान ३८.१ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान बीकानेर का ४२.२ डिग्री सेल्सियस रहा।
प्रदेश के विभिन्न शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 37.0 26.0
जयपुर 38.1 28.8
कोटा 38.8 29.6
डबोक 34.4 27.0
बाड़मेर 40.7 30.0
जैसलमेर 41.6 29.0

जोधपुर 39.8 28.3
बीकानेर 42.2 30.6
चूरू 32.8 27.9
श्रीगंगानगर37.4 25.2

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS