Depression kya hota hai. Kyu hota hain isse bahar kaise aaye. डिप्रेशन के लक्षण, कारण और इलाज.Depression - symptoms, cause & treatment in Hindi, Urdu. डिप्रेशन के लक्षण, कारण और इलाज.
डिप्रेशन क्या है ? डिप्रेशन एक आम मानसिक बीमारी है जो की females में ज्यादा पायी जाती है . डिप्रेशन young लोगों में तेज़ी से बढ़ रहा है . कई बार लोग डिप्रेशन के लक्षण को नहीं पहचान पाते हैं और बीमारी ज़्यादा बढ़ जाती है . इस video में , डॉ प्रवीण त्रिपाठी जो की एक वरिष्ठ मनोचिकित्सक हैं डिप्रेशन के लक्षण , डिप्रेशन के कारण और डिप्रेशन की बीमारी के इलाज के बारे में बता रहे है हैं . डिप्रेशन के मुख्या लक्षण है , मन की उदासी रहना . डिप्रेशन में होने वाली उदासी , आम ज़िन्दगी में कभी कभार होने वाली उदासी से अलग होती है . इसके अलावा डिप्रेशन में काम में मन न लगना , बार बार रोना आना, नींद न आना और भूख न लगना जैसी दिक्कतें भी अक्सर मिलती हैं . कई बार मरीज़ों को अपने आपको नुक्सान पहुँचाने के ख्याल भी आते हैं . Depression की बिमारी को जल्द से जल्द पहचान के इसका इलाज़ करना ज़रूरी है . डिप्रेशन के इलाज़ में antidepressant दवाई का इस्तेमाल और काउंसलिंग की जाती है