नशाखोरी में यूपी देश में नम्बर वन, शराब के शौकिनों की संख्या सुन मुसकुराए बिना नहीं रह सकेंगे

Patrika 2020-06-26

Views 91

उत्तर प्रदेश एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। पूरे देश में सबसे अधिक नशा करने वाले लोग उत्तर प्रदेश में ही रहते हैं यही नहीं सूबे के नाबालिग बच्चे भी नशे के दीवाने हैं। बच्चों के नशे के इस दीवानेपन ने उत्तर प्रदेश को देश में इस वर्ग में भी अव्वल नंबर पर पहुंचा दिया है। उत्तर प्रदेश में शराब के शौकीनों की संख्या करीब 1.6 करोड़ है और 28 लाख लोग गांजे का शौक रखते हैं। अब अगर नशीले इंजेक्शन की बात करें तो इसमें भी यूपी के लोगों का जवाब नहीं है, करीब एक लाख लोग इंजेक्शन के जरिए नशे का शौक पूरा करते हैं। 10.7 लोग अफीम का नशा करते हैं। यह सभी जानकारियां एम्स स्थित नेशनल ड्रग डिपेंडेंस ट्रीटमेंट सेंटर के सर्वे में सामने आई है।
इस सर्वे रिपोर्ट ने उत्तर प्रदेश में नशे के दीवापन की संख्या की पोल खोल दी है। यह संख्या इससे भी अधिक हो सकती है। चौंकाने वाले इन तथ्यों को देखकर प्रदेश की हालात के बारे में पता चल सकता है। सर्वे में पता चला कि यूपी के 94 हजार नाबालिग बच्चे नशे की गिरफ्त में हैं। मध्य प्रदेश दूसरे नंबर पर है जहां इनकी संख्या 50000 है और 40000 बच्चों के आंकड़ों के साथ महाराष्ट्र से तीसर नंबर पर है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS